Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Exemption for overloading in Banda- RTO department running after e-rickshaws-helmets

बांदा में विडंबना! ओवरलोडिंग को छूट देकर ई-रिक्शा और हेलमेट के पीछे भाग रहा RTO विभाग

बांदा में विडंबना! ओवरलोडिंग को छूट देकर ई-रिक्शा और हेलमेट के पीछे भाग रहा RTO विभाग

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: ओवरलोडिंग के लिए बांदा जिला काफी सुर्खियों में रहता है। जिले में धड़ल्ले से बालू और गिट्टी के ओवरलोड ट्रकों और डंफरों को निकलते देखा जा सकता है। जिले के आरटीओ विभाग और पुलिस पर अक्सर ओवरलोडिंग को संरक्षण देने के आरोप लगते रहते हैं। खासकर आरटीओ विभाग का हाल बेहाल है। बांदा RTO विभाग के अधिकारी ओवरलोड बालू लदे ट्रकों-डंफरों को नहीं पकड़ रहे। बल्कि ई-रिक्शा-हेलमेट चेक कर फोटो खिंचवाकर अपनी पीठ थपथपा लेते हैं। ट्रकों-डंफरों की ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं दरअसल, आरटीओ विभाग के अधिकारी बड़े शिकार को छोड़कर छोटी मछलियां पकड़ रहे हैं। यह अपने आप में सोचने वाली बात है। साथ ही अधिकारियों की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है, वो अलग। वहीं जिला प्रसाशन और पुलिस के उच्चाधिकारी की ओर से भी ओवरलोडिंग के खिलाफ कोई निर्देश नहीं दिए जा रहे है...