Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: ‘Everything is fine now’.. Prateekyadav takes U-turn on divorce from AparnaYadav

‘अब सब ठीक’.. अपर्णा यादव को तलाक पर प्रतीक का यू-टर्न

‘अब सब ठीक’.. अपर्णा यादव को तलाक पर प्रतीक का यू-टर्न

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: करीब 10 दिन पहले इंस्टाग्राम पर पत्नी अपर्णा यादव को ‘फैमिली डिस्ट्रॉयर’ लिखकर तलाक का दावा करने वाले प्रतीक यादव ने अब यू-टर्न ले लिया है। बुधवार को भाजपा नेत्री अपर्णा के पति प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर ही पोस्ट कर यू-टर्न भी लिया। प्रतीक यादव ने पुरानी पोस्ट को दोनों के बीच हुई लड़ाई से प्रेरित बताया है। अपर्णा यादव के साथ वाली फोटो शेयर कर डाली नई पोस्ट प्रतीक ने इंस्टाग्राम हैंडल से आज बुधवार को पुरानी पोस्टों का खंडन करते हुए नई फोटो अपलोड की। फोटो में अपर्णा और प्रतीक दोनों ही साथ-साथ नजर आ रहे हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं प्रतीक यादव इस फोटो के कैप्शन में प्रतीक यादव ने लिखा है कि 'अब सब ठीक है, चैंपियंस वे होते हैं जो अपनी पर्सनल/प्रोफेशनल प्रॉब्लम को खत्म कर देते हैं। हम चैंपियंस का परिवार हैं’। हालांकि, यह पोस्ट अंग्रेजी में है, इसका हिं...