
जबरन बनाया किन्नर! शिकायत पर आरोपी गुट के किन्नरों ने बांदा SP आफिस में घेरकर पीटा-हंगामा
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में युवकों को पकड़कर जबरन किन्नर बनाने के गैंग का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इसी बात को लेकर किन्नरों के दो गुट आज पुलिस आफिस में भिड़ गए। दोनों ओर से लात-घूसे चले। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। सीओ अतर्रा ने मामले में पीड़ित युवकों की रिपोर्ट लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कोतवाली पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चौंकाने वाली यह है कि सबकुछ एसपी आफिस के भीतर हुआ और पुलिसकर्मी लाचार से नजर आए। घटना के वायरल वीडियो में पूरी स्थिति साफ दिखाई दे रही है।
2 युवकों को जबरन किन्नर बनाया, तीसरे के साथ कोशिश
जानकारी के अनुसार, अतर्रा में इस समय किन्नरों का एक गुट काफी हावी है। इन किन्नरों पर आरोप है कि ये युवकों को पकड़कर बंधक बना लेते हैं। फिर जबरन किन्नर बना देते हैं।
युवकों ने पुलिस...