Tuesday, November 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Encouraged by World Cup victory Bundeli girls appeal “Let’s play cricket”-teachers also committed

Banda: वर्ल्डकप की जीत से उत्साहित बुंदेली बेटियों की अपील..’आओ खेलें क्रिकेट’-शिक्षिकाएं भी प्रतिबद्ध

Banda: वर्ल्डकप की जीत से उत्साहित बुंदेली बेटियों की अपील..’आओ खेलें क्रिकेट’-शिक्षिकाएं भी प्रतिबद्ध

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर नया इतिहास रच डाला है। बेटियों की जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है। बुंदेलखंड की बेटियां भी वर्ल्ड कप की जीत से उत्साहित हैं। बुंदेली बेटियों ने अपील की है कि स्कूल-काॅलेज के खेल शिक्षक क्रिकेट के लिए लड़कियों को प्रोत्साहित करें। बांदा की शिक्षिकाएं व अभिभावक भी प्रतिबद्ध दिखे। 'समरनीति न्यूज' ने इसी अपील और प्रतिबद्धता को अपने मंच पर लाकर आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है। पढ़िए! कौन क्या बोला.. महिला खिलाड़ियों की अपील.. बांदा स्टेडियम में ट्रेनीज महिला क्रिकेट खिलाड़ी महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने से बेहद उत्साहित हैं। ट्रेनीज खुशबू, संजना, आराध्या, दिव्यांशी का कहना है कि वह भारतीय महिला टीम को बधाई देना चाहती हैं। साथ ही जिले के खेल अध्यापकों से यह अपील भी की है कि गर्ल्स को भी क्रिकेट में आगे बढ़...