Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: electric shock

बांदा : करंट से विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम

बांदा : करंट से विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : इलेक्ट्रानिक मथानी से घर का काम कर रही विवाहिता की करंट से मौत हो गई। खेत से घर लौटी दादी सास ने जब देखा तो विवाहिता का शव पड़ा मिला। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के पारा गांव की है। बताते हैं कि वहां रहने वाले दीपक की पत्नी मंजू (22) शनिवार सुबह इलेक्ट्रानिक मथानी से घर का काम निपटा रही थीं। लगभग एक साल पहले हुई थी शादी तभी कटी केबिल से उनका हाथ छूने से करंट से चिपक गईं। बताते हैं कि इससे उनकी मौत हो गई। दोपहर बाद खेत से घर लौटी दादी सास पुनिया ने दरवाजा खटखटाया। https://samarneetinews.com/breaking-child-dies-in-harsh-firing-in-banda/ अंदर से जबाव नहीं आया। आसपास के लोगों को बुलाकर छत से अंदर देखा गया तो मंजू का शव पड़ा था। मृतका के पिता रामकिशोर निवासी छतैनी का कहना है कि उनकी बेटी की शा...
बांदा में 10 साल के मासूम की करंट लगने से मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

बांदा में 10 साल के मासूम की करंट लगने से मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः देहात कोतवाली के लुकतरा गांव में रहने वाली माता जी का पुत्र अंशु वर्मा (10) रविवार सुबह शौच के लिए खेतों की ओर गया था। रास्ते में टूटा पड़ा बिजली का तार हटाने के लिए अंशु ने उसे छू लिया। इससे करंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो उसे किसी तरह से डंडे के सहारे करंट से अलग किया। अवैध रूप से ट्रांसफार्मर से जोड़े गए तार से हुआ हादसा  हालांकि, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता मातादीन ने गांव में रहने वाले पीआरडी जवान ने ट्रांसफार्मर से अपने घर तक अवैध रूप से बिजली का नंगा तार खींच रखा था, तार टूट कर खेतों की तरफ पड़ा हुआ था। उसी तार को हटाने के दौरान अंशू की मौत हो गई है। मृतक अंशु चार भाइयों में सबसे छोटा था। अचानक हुई इस घटना से परिवारिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ...