Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Elderly man dies and four injured due to tempo overturning in Banda

बांदा में टेंपो पलटा, बुजुर्ग व्यक्ति की मौत-4 लोग घायल

बांदा में टेंपो पलटा, बुजुर्ग व्यक्ति की मौत-4 लोग घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार टेंपो आनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। उसमें सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। 4 अन्य लोग घायल हो गए। घटना बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार अधरोरी गांव के मुन्नालाल (65) बीमार रहते थे। वह अपनी पत्नी मीरा (60) के साथ टेंपो से फतेहपुर इलाज कराने गए थे। टेंपो चालक की लापरवाही से हुआ हादसा बताते हैं कि रविवार को फतेहपुर से दवाई लेकर वापस घर लौटते समय तीन लोग और अतर्रा से उसी टेंपो में बैठ गए। टेंपो पुनाहुर गांव के पास पहुंचा तो तभी तेज रफ्तार में चालक ने उससे नियंत्रत खो दिया। टेंपो सड़क किनारे जाकर पलट गया। फतेहपुर से दवाई लेकर लौट रहे थे दंपती टेंपो में सवार बुजुर्ग दंपती व जसपुरा निवासी सोनम (35) पत्नी जगन्नाथ और उनकी बेटी दिव्या (14), अनीता (45) घायल हो गए। घटना से वहां चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने सभी घायलो...