Saturday, October 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Eight IAS officers transferred in UP late last night-Arpit Upadhyay becomes Municipal Commissioner of Kanpur

यूपी में देर रात 8 IAS के तबादले, अर्पित उपाध्याय कानपुर के नगर आयुक्त बने

यूपी में देर रात 8 IAS के तबादले, अर्पित उपाध्याय कानपुर के नगर आयुक्त बने

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
आशा सिंह, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सेल्वा कुमारी जे सचिव नियोजन विभाग और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या से महानिदेशक एवं सचिव प्राविधिक शिक्षा बना दी गई हैं। अंजुलता रायबरेली की सीडीओ बनीं इसी तरह समीर वर्मा सचिव नियोजन विभाग तथा महानिदेशक अर्थ एवं संख्या बना दिए गए हैं। अबतक वह प्रतिक्षारत थे। कानपुर के नगर आयुक्त सुधीर कुमार को विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग बना दिया गया है। वहीं अर्पित उपाध्याय को मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली से नगर आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया है। अंजुलता को रायबरेली का सीडीओ बना दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची ये भी पढ़ें: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में टॉप लेवल बदलाव, मुख्य सचिव के सभी विभाग हटे-14 IAS के विभाग बदले  ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: कानपुर में भीषण धमाका-8 घायल-4 लखनऊ रेफर-इमारतें हिली...