Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Durga idol

बांदा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में जा रहा डीजे पलटा, 8 घायल

बांदा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में जा रहा डीजे पलटा, 8 घायल

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के डेरा में कुछ श्रद्धालु कस्बे से मूर्ति लेकर विसर्जन को केन नदी जा रहे थे। इसी दौरान केन पुल के पहले लोडर चालक की लापरवाही से लोडर पलट गया। इससे उसपर चालक समेत सवार 8 लोग घायल हो गए। घायल जिला अस्पताल रेफर चालक को गंभीर हालत में बांदा ले जाया गया। वहीं एक अन्य घायल को पैलानी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायलों के नाम शोभित (17), शिवांशु (14), शिजल (10), सुमित (20), रोहित (25) आदि बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उधर, सूचना पर पैलानी के तहसीलदार राजीव निगम ने जसपुरा में घायलों का हाल जाना। ये भी पढ़ें : बांदा : मासूम बेटियां सोती रह गईं, मां दुनिया छोड़ गई.....