Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Dr. Sangeeta Banda

बांदा का ‘शिव कृष्ण अस्पताल’: सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत का गठजोड़

बांदा का ‘शिव कृष्ण अस्पताल’: सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत का गठजोड़

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यजू, बांदा: बांदा का शिव कृष्ण अस्पताल इस समय काफी चर्चा में है। यह अस्पताल सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत के गठजोड़ का जीता-जागता नमूना है। दरअसल, एडीएम राजेश वर्मा के हाथ में शराब और साथ में अस्पताल संचालक की फोटो जैसे ही वायरल हुई, इनके काले कारनामों की परतें भी उधड़ने लगीं। फोटो से खुलीं काले कारनामों की परतें बचाव में उतरे अस्पताल संचालक का कुतर्क भी सामने आया। लेकिन असलियत कहां छिपने वाली थी। बस इसके बाद परत-दर-परत अस्पताल से अस्पताल के निर्माण से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आने लगे। महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ. संगीता सिंह के इस अस्पताल के संचालक उनके पति अरुणेश पटेल हैं। एडीएम के साथ उनका कार में बैठे शराब की बोतल वाला फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अस्पताल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। अस्पताल में एडीएम की पत्नि के नाम से पार्टनरशिप-रिश्वतख...