Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: DowryDeath

UP : नवविवाहित प्रियांशी की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप

UP : नवविवाहित प्रियांशी की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : नवविवाहित प्रयांशी (19) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल पक्ष ने घटना को सुसाइड बताया है। मायके पक्ष ने दहेजहत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दहेज में बाइक मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप जानकारी के अनुसार, नरैनी क्षेत्र के बडैछा गांव के अवधेश की पत्नी प्रियांशी (19) का शव फांसी पर लटकता मिला। पति का कहना है कि प्रियांशी अपनी चचेरी बहन के घर करतल जाने की जिद्द कर रही थीं। पढ़ना जारी रखें.. https://samarneetinews.com/in-banda-horrificaccident-3-youth-crushed-by-truck-all-three-died/ मना करने पर झगड़ा हुआ और पत्नी ने फांसी लगा ली। वहीं मृतका के ताऊ महेश साहू का कहना है कि प्रियांशी की शादी फरवरी 2023 में हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। आरोप ल...