Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Double murder in Kanpur-Eunuch and her brother killed-Police engaged in investigation

कानपुर में डबल मर्डर, किन्नर व उसके भाई की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस 

कानपुर में डबल मर्डर, किन्नर व उसके भाई की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, भारत
समरनीति न्यूज, कानपुर: यूपी में किन्नर और उसके गोद लिए भाई के डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कानपुर के योगेंद्र विहार में बदमाशों ने लूट के बाद दोनों की हत्या कर दी। बताते हैं कि इसके बाद किन्नर के शव को बेड के दीवान में छिपा दिया।परिजनों को हत्या की जानकारी तब हुई, जब फोन करने पर भी काॅल अटैंड नहीं हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मूलरूप से मैनपुरी का है परिवार जानकारी के अनुसार, मैनपुरी के बृजेश दुबे के परिवार में पत्नी गुड़िया, बेटी काजल (35) और चांदनी व गोद लिया बेटा देवा (12) थे। महिला गुड़िया का कहना है कि उनकी बेटी काजल किन्नर थी। एक माह से वह अपने भाई देवा के साथ खाड़ेपुर योगेंद्र विहार में अभिमन्यु सिंह के मकान में किराए पर रहने लगी थी। मकान मालिक अपने दूसरे मकान में रहते थे। बेड के दीवान में छिपाया शव पीड़ित मां के अनुसार, 3 दिन से काजल को काॅल...