बांदा में डाॅक्टरों का प्रदर्शन, कोलकाता महिला डाॅक्टर से रेप-हत्या में सख्त कार्रवाई की मांग और..
समरनीति न्यूज, बांदा : आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के बैनर तले उत्तर प्रदेश के बांदा में डाक्टरों ने प्रदर्शन किया। इसकी वजह कोलकाता में महिला डाक्टर से रेप और हत्या की विभत्स वारदात में अबतक उचित कार्रवाई न होना है। डाक्टरों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी, त्वरित सुनवाई कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की। सुरक्षा संबंधित अन्य मांगें भी डाक्टर्स ने उठाई। इस संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।
PM को संबोधित ज्ञापन DM आफिस में सौंपा
आईएमए बांदा के अध्यक्ष डा. रफीक, सचिव डा. नरेंद्र गुप्ता, डा. जे. विक्रम, डा. विनीत के साथ बड़ी संख्या में डाॅक्टर्स कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां सभी ने प्रदर्शन करते हुए गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे भी लगाए।
दरअसल, डाॅक्टर्स कोलकाता में महिला डाॅक्टर से रेप और हत्या की दरिंदगीपूर्ण घटना में अबतक कार्रवाई न होने को लेकर नाराज...
