
बांदा के जाने-माने डाॅक्टर नरेंद्र गुप्ता ने दिए ठंड में शिशुओं की देखभाल के खास हेल्थ टिप्स, जरूर पढ़ें..
समरनीति न्यूज, बांदा: हाड़ कंपाने वाली ठंड अपना पूरा असर दिखा रही है। धूप से गर्माहट गायब है। ऐसे में नवजात शिशुओं की सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, जो हर माता-पिता के लिए चुनौती भी है। नौनिहालों की सेहत को लेकर 'समरनीतिन्यूज' ने बांदा के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर नरेंद्र गुप्ता से बात की। उनसे पूछा कि ठंड में शिशुओं की देखभाल के लिए क्या सतर्कता बरती जाए। डाॅ. गुप्ता ने बच्चों की देखभाल के लिए खास हेल्थ टिप्स दिए, जो हम आपको बताने जा रहे हैं।
ये हैं डाॅक्टर के Health Tips
शिशुओं को बाहर की हवा से बचाकर रखें। मोटे और ऊनी कपड़े ही पहनाएं।
ऐसे मौसम में मालिश न करें, अगर करें तो रूम हीटर चलाकर बंद कमरे में करें। ताकि ठंडी हवा नुकसान न पहुंचा पाए।
1 साल तक के बच्चों को इस मौसम में निमोनिया इंफेक्सन का खतरा ज्यादा होता है, इसलिए बचाव का खास ख्याल रखें।
ठंडी हवा के...