Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Doctor couple’s daughter becomes topper

ये हैं बांदा CBSE टाॅपर, डाॅक्टर दंपती की बेटी समेत..

ये हैं बांदा CBSE टाॅपर, डाॅक्टर दंपती की बेटी समेत..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जैसे ही जारी हुआ, बांदा में अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। बांदा में सेंट मैरी सीनियर सैकंडरी स्कूल में डाॅक्टर्स दंपती की बेटी समेत हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं ने पूरे जिले में टाॅप किया। इनमें डाॅक्टर्स दंपती की बेटी भी शामिल हैं। जिला अस्पताल के ईएनटी सर्जन डा. मुकेश कुमार और डा. उषा वर्मा की बेटी अनुष्का वर्मा ने भी जिले में टाॅप किया। इसके अलावा सेंट मैरी के दो छात्र अरुज शुक्ला ने 97.6%, छात्रा अनुष्का वर्मा ने 97.2%, पंकज सिंह ने 96.8% अंक प्राप्त किए। कालेज के फादर ने छात्र-छात्राओं का मुंह मिठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड रिजल्ट-2024 : सीतापुर का बजा डंका 10वीं में प्राची और 12वीं में शुभम बने टाॅपर  ...