
कानपुर : डीएम कंपाउंड में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान
समरनीति न्यूज, कानपुर : शहर में आज शनिवार को हुई एक बड़ी घटना में एक प्रेमी युगल ने डीएम कंपाउंड में फांसी लगाकर जान दे दी। दरअसल, दोनों प्रेमी युगल के परिवार डीएम कंपाउंड में ही रहते थे। दोनों के शव पेड़ से लटके हुए मिले तो परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपे
बताया जाता है कि डीएम कंपाउंड में रहने वाले स्वर्गीय होरीलाल का तीसरे नंबर का बेटा रवि उर्फ पिंटू का पास में रहने वाले मदन कन्नौजिया की बेटी शिखा से प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों के परिजन इसके लिए राजी नहीं थे।
ये भी पढ़ें : बांदा में मोहब्बत दीवानी : प्रेमिका के घर पहुंचे प्रधान जी, आपत्तिजनक हाल में पकड़े जाने छत कूदकर भागे
परिवार के लोग दोनों के कई बार न मिलने के लिए डांट भी चुके थे। इसी बीच दोनों बीती देर रात करीब डेढ़ बजे अपने-अपने घर से...