
UP : प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका ने ऑटो रुकवाया, फिर लगा दी नदी में छलांग, मौत
समरनीति न्यूज, लखनऊ : रामपुर में तैनात प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल जाते वक्त नदी में कूदकर जान दे दी। पति का कहना है स्कूल दूर होने की वजह से तनाव में थीं। ऊपर से डिजिटल हाजिरी का भी दवाब था। हालांकि, पति ने लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मामले में कोई तहरीर अबतक नहीं मिली है। जांच की जा रही है।
पुलिस बोली, आत्महत्या के कारणों की हो रही जांच
जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के ग्राम पंचायत लालपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका फरहा नकी (35) ने बुधवार सुबह बहल्ला नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह मुरादाबाद के मोहल्ला आजादनगर निवासी थीं। बताते हैं कि उनके पति सुहेल जैदी गाजियाबाद की
https://samarneetinews.com/up-bull-climbs-on-roof-of-police-post-video-goes-viral/
फार्मेसी कंपनी में काम करते हैं। पति का कहना है कि स्कूल दूर होने की वजह ...