Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Dharmanagari

UP : आज पीएम मोदी का चित्रकूट दौरा, पढ़िए पूरा कार्यक्रम..

UP : आज पीएम मोदी का चित्रकूट दौरा, पढ़िए पूरा कार्यक्रम..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चित्रकूट दौरे पर रहेंगे। धर्मनगरी में प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी चौकसी बरती जा रही है। पहले से ही एसपीजी ने सुरक्षा घेरा डाल दिया है। गुरुवार को दो बार सेना के दो हेलीकाप्टर ने अभ्यास किया। यूपी के चित्रकूट में भी सुरक्षा टाइट पीएम के काफिले वाली कारों ने हेलीपैड से लेकर जानकीकुंड अस्पताल तक पड़ने वाले प्रतिष्ठानों और मार्गों का जायजा लेते हुए जांचा। बताते हैं कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री धर्मनगरी में करीब ढाई घंटे रहेंगे। https://samarneetinews.com/up-politics-shock-to-congresss-mohabbat-e-azam-azam-khan-did-not-meet-ajay-rai-in-sitapur-jail-blame-on-yogi-government/ हालांकि, पीएम मोदी का यह दौरा एमपी के चित्रकूट तक ही सीमित रहेगा। उनका यूपी के चित्रकूट में आने का कोई कार्यक्रम ...