Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: demise of Sant Avdhoot Maharaj

बांदा: सिमौनीधाम के संत अवधूत महाराज के निधन से शिष्यों में शोक, 13 से भंडारा-मेला

बांदा: सिमौनीधाम के संत अवधूत महाराज के निधन से शिष्यों में शोक, 13 से भंडारा-मेला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: अवधूत महाराज के आकस्मिक निधन से शिष्यों में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी शिष्य अवधूत महाराज के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हैं। शिष्यों ने संकल्प लिया है कि सीताराम अखंड संकीर्तन की वर्षगांठ पर हर साल की तरह अबकी बार भी मौनीबाबा महोत्सव के तहत 15, 16 और 17 दिसंबर को 3 दिवसीय विशाल भंडारा आयोजित होगा। शिष्यों ने कहा, स्वामी जी का आशीर्वाद साथ 13 से 17 दिसंबर तक मेला और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उनके प्रमुख शिष्य राजेश द्विेवेदी ने दी। बताया कि यह निर्णय शिवकला मंदिर, घड़ौली मयूर विहार (नई दिल्ली) स्थित आश्रम में स्वामी अवधूत ट्रस्ट तथा श्रमदानी कार्यप्रभारियों की https://samarneetinews.com/ips-transfer-latenight-transfer-of-13ips-officers-in-up/ बैठक में लिया गया है। सभी ने कहा है कि स्वामी अवधूत महाराज के आकस्मिक निधन के बाद भी पूरी श्रद्धा और ...