Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: deaths of an uncle and two nephews in Banda have sparked mourning in village-tractor driver’s negligence cause

UP: चाचा व दो भतीजों की मौत से गांव में पसरा मातम-ट्रैक्टर चालक की लापरवाही कारण

UP: चाचा व दो भतीजों की मौत से गांव में पसरा मातम-ट्रैक्टर चालक की लापरवाही कारण

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में हुए भीषण हादसे में चाचा और दो भतीजों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ट्रैक्टर छोड़कर फरार हुए चालक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बबेरू के परसौली गांव के रामप्रताप (55) बीती देर शाम दो भतीजों रामजस (22) व सुरेश (23) संग बाइक से बीरा जा रहे थे। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से सभी दुखी हैं। 3 मौतों का कारण बनी ट्रैक्टर चालक की लापरवाही बताते हैं कि रास्ते में पछौहा गांव के आगे महाविद्यालय के पास सामने से आ रहे बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर की एक हेड लाइट खराब थी और रफ्तार काफी ज्यादा थी। ये भी पढ़ें: CM Yogi ने तय की विंध्य-बुंदेलखंड के लिए डेडलाइन-हर घर नल से जल इस दिन से.. ऐसे में बाइक...