
बांदा में निमंत्रण में जा रहे युवक की हादसे में मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बरहौ संस्कार में शामिल होने जा रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी। सिर की गंभीर चोट से युवक की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पैदल ही जा रहे थे मृतक सूरजबली
जानकारी के अनुसार पैलानी थाना क्षेत्र के छनिहा डेरा के 35 वर्षीय सूरजबली शाम को पैदल ही शाम पैदल बरहौ संस्कार में जा रहे थे। बाते हैं कि रास्ते में बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी
ये भी पढ़ें: UP: ड्यूटी जा रही नर्स से गैंगरेप-मारपीट और लूटपाट भी, दो महिलाओं समेत 4 पर आरोप
तेज थी कि पैदल व्यक्ति उछलकर दूर गिरा। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से कानपुर ले जाते समय बिंदकी के पास उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी निर्मला के अलावा 3 पुत्र छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड: बांदा मे...