Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Death of businessman

Kanpur : दीवाली के दीय से कारोबारी के घर में लगी आग, पति-पत्नी और नौकरानी की मौत

Kanpur : दीवाली के दीय से कारोबारी के घर में लगी आग, पति-पत्नी और नौकरानी की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, वंदना श्रीवास्तव : कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में पांडूनगर में दीवाली की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। दीवाली के दीय से घर में लगी आग से कारोबारी दंपती और नौकरानी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार काकादेव स्थित पांडू नगर एच-1 ब्लॉक में बिस्किट व्यापारी संजय श्याम दासानी परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात घर में उनकी पत्नी और नौकरानी थे। घर में वुडन फर्नीचर में फैली आग बताते हैं कि संजय श्याम की पारले-जी बिस्कुट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी है। परिवार में उनकी पत्नी कनिका और बेटा हर्ष हैं। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को दीपाली की पूजा के बाद रोज की तरह पत्नी कनिका के साथ घर में सो गए। ये भी पढ़ें : कानपुर के कारोबारी ने नौकरी का लालच देकर महोबा की लड़की से होटल में किया रेप, उरई में हुई थी मुलाकात और...