
योगी राज में साध्वी भी नहीं सुरक्षितः भू-माफियाओं ने जलाया जिंदा, 12 दिन मौत से लड़कर दम तोड़ा
समरनीति न्यूज, शाहजहांपुरः जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में जूना अखाड़े की साध्वी कोयल गिरी ने जली हुई हालत में दम तोड़ दिया। लगभग एक सप्ताह पहले उनको भू-माफियाओं ने जिन्दा जला दिया था। बेहद गंभीर हालत में उनको बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मरने से पहले उन्होंने मजिस्ट्रेट को बयान दे दिए थे। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर रखा है।
23 नंवबर को भू-माफियों ने जलाया था जिंदा
बताते चलें कि बीती 23 नंवबर को तिलहर के मोहल्ला बहादुरगंज की साध्वी कोयल गिरी को तेल डालकर जिंदा जला दिया गया था। परिजनों द्वारा उनको बरेली में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। वहां बीती देर शाम उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः बांदा में जाम में फंसी अपहरणकर्ताओं की कार, चिल्लाती हुई कूदकर भागी कौशांबी से अपह्रत लड़की..
बताया जाता है कि...