Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Dangal fair

बांदा में दंगल मेला, डा. शेखसादी बोले-खेलकूद से बढ़ता है भाईचारा

बांदा में दंगल मेला, डा. शेखसादी बोले-खेलकूद से बढ़ता है भाईचारा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : खेलकूद और सामाजिक कार्यक्रमों से समाज में एकता और भाईचारे बढ़ता है और एक सकारात्मक माहौल बनता है। साथ ही युवाओं को एक साथ जुड़ने का मौका भी मिलता है। ये बातें बांदा के बड़े समाजसेवी डा. शेखसादी जमां ने कहीं। वहां जखनी गांव में आयोजित अमन दंगल मेले के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, आगरा, जालौन, फर्रुखाबाद और कन्नौज तक के पहलवान हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस मौके पर उमा शंकर पांडे भी मौजूद रहे। दंगल में पंजाब, हरियाणा से भी पहलवान पहुंचे सादी जमां ने कहा कि श्री पांडेय की बदौलत आज जखनी गांव पूरी दुनिया में पहचाना जा रहा है। कहा कि जिस वक्त महोबा में जल संकट के कारण पानी की ट्रेन महोबा तक पहुंचने वाली थी। उस वक्त पांडे जी की बदौलत बांदा के जखनी गांव में पानी का कोई संकट नहीं था। बिना किसी सरकार सहायता यह अपने आप में बड़...