Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Dance Girls

Kanpur: न्यू ईयर पार्टी में युवती को होटल के कमरे में खींचा, अश्लीलता-दुष्कर्म का प्रयास, रिपोर्ट

Kanpur: न्यू ईयर पार्टी में युवती को होटल के कमरे में खींचा, अश्लीलता-दुष्कर्म का प्रयास, रिपोर्ट

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर: न्यू ईयर पार्टी में युवती से होटल संचालक ने अपने साथियों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना कानपुर के अहिरवां स्थित एक होटल की है। पीड़िता ने चकेरी थाने में रिपोर्ट लिखाई है। पीड़ित युवती का कहना है कि 31 दिसंबर को गोविंदनगर निवासी महिला साथी के साथ अहिरवां स्थित होटल में न्यू ईयर पार्टी में डांस के लिए गई थी। यह है पूरा मामला वह डांस पार्टी में काम करती हैं। बताया कि रात करीब 12 बजे डांस कार्यक्रम खत्म हुआ। इसके बाद होटल संचालक ने अपने 6 साथियों के साथ उन्हें कमरे में खींच लिया। फिर अश्लील हरकतें कीं। युवती ने विरोध किया https://samarneetinews.com/mass-murder-in-lucknow-hotel-youth-killing-mother-and-4-sisters/ तो उसे जमीन पर गिराकर पीटने लगे। उसका मोबाइल भी छीन लिया। इससे उसके सिर में चोटें भी आई हैं। वहां से किसी तरह बचकर भागी।...