Monday, December 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Dalit victim woman

बांदा के जसपुरा में अखिलेश यादव ने मछली MLA के नेतृत्व में भेजा प्रतिनिधिमंडल

बांदा के जसपुरा में अखिलेश यादव ने मछली MLA के नेतृत्व में भेजा प्रतिनिधिमंडल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले के सिकहुला गांव में पानी लेने को लेकर हुए विवाद में एक दलित महिला से मारपीट की घटना तूल पकड़ रही है। मामले की रिपोर्ट जसपुरा थाने में दर्ज है, लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संज्ञान लेने के बाद सपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पीड़ित दलित महिला और उनसे परिवार से मिला। यह प्रतिनिधि मडंल जसपुरा के सिकहुला गांव पहुंचा। पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की वास्तिवकता जानी। सपा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जसपुरा के सिकहुला गांव की यह है पूरी घटना जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव की सीता देवी पत्नी पुत्तू सोनकर अपने खेत में धान रोपाई कर रही थीं। बताते हैं कि दोपहर में प्यास लगने पर पास के राजेंद्र सिंह उर्फ बड़ेलाला के निजी ट्यूबवेल में पानी पीने चली गईं। बताते हैं कि वहां वह (खबर पढ़ना जारी रखें..) https://samarneetinews.com/e...