बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-12 मैत्री मैच में का आयोजन, यूथ टीम ने मारी बाजी
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-12 का मैत्री मैच खेला गया। प्रशिक्षक शिव प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेडियम ट्रेनीज यूथ के कप्तान अभय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर 141 रनों का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से प्रिंस ने 48 रन, रिहान ने 30 रन, यश ने 13 रनों का योगदान दिया।
ट्रेनीज यूथ ने 141 रनों का बनाया स्कोर
गेंदबाज संजना ने 3 विकेट अथर्व 2 विकेट, उज्ज्वल कृष्णा और रौनक ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टेडियम बिगनर की टीम 19 रनों से मैच हार गई।
बिगनर की तरफ से अनुराग ने 37, ध्रुव ने 20 रन और कपिल ने 15 रन बनाए। स्टेडियम यूथ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए खुशबू/प्रिंस और प्रबल ने 2/2 विकेट लिए। वहीं आरुष ने एक विकेट प्राप्त किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर खिलाड़ी नागेश खरे ने खिलाड़ि...
