UP: एक्सप्रेसवे पर कार में ‘प्यार’ नए जोड़े को पड़ा भारी-टोल मैनेजर ने Video बना किया ब्लैकमेल, Viral भी..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: अगर आप एक्सप्रसेवे पर सफर कर रहे हैं तो जरा सावधान रहें। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक नवविवाहित शादीशुदा जोड़े को कार में प्यार के पल गुजारना भारी पड़ गया। दरअसल, दोनों ने गाड़ी साइड में लगाकर सुकून के कुछ खास पल बिताने का फैसला किया। कार में कपल निजी पलों में खोया हुआ था।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हालियापुर टोल प्लाजा का है पूरा मामला
बताते हैं कि इसी बीच हालियापुर टोल प्लाजा के एक मैनेजर आशुतोष ने 'एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' के कैमरों से उनका वीडियो बना लिया। इस टोल मैनेजर ने कैमरे का गलत इस्तेमाल किया। कपल का कार में प्राइवेट पलों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया। हालांकि, 'समरनीति न्यूज' ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
कपल को ब्लैकमेल कर 32 हजार लिए-Video भी कर दिया Viral
बताते हैं कि वीडियो बनाकर टोल मैनेजर...
