Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: corruption in JalJeevanMission after Lakhimpur water tank built in crores in Sitapur collapsed- AkhileshYadav tount

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार: लखीमपुर के बाद सीतापुर में गिरी पानी की टंकी-अखिलेश यादव का तंज..

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार: लखीमपुर के बाद सीतापुर में गिरी पानी की टंकी-अखिलेश यादव का तंज..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, सीतापुर: सरकार की जलजीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप नई बात नहीं है, लेकिन अब जिस तरह योजना के तहत बनी पानी की टंकियां एक के बाद एक गिर रही हैं, उससे बड़े भ्रष्टाचार की पोल खुलती नजर आ रही है। साथ ही इससे जुड़े अधिकारियों और जिम्मेदारों के प्रति सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले लखीमपुर में भी गिर चुकी करोड़ों की पानी टंकी अप्रैल में लखीमपुर खीरी में एक पानी की टंकी भरभराकर गिर गई थी। वहीं अब मई में सीतापुर में साढ़े 5 करोड़ों में बनी एक और पानी की टंकी गिरी है। टंकियों के इस तरह भरभराकर गिरने से इतना तो तय है कि इनके निर्माण में गुणवत्ता के साथ बड़ा खेल हुआ है। हालांकि, इस मामले में सिंचाई विभाग के जेई-एई के निलंबन की खबरें आ रही हैं। महकमे में खलबली, 5 करोड़ 31 लाख से हुआ था निर्माण जानकारी के अनुसार, सीतापुर में 5 करोड़ 31 लाख से बनी पानी की यह टंकी गुरुवा...