Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Congratulations Banda: Government bans auction of Rifle Club

बधाई हो बांदा..! राइफल क्लब की नीलामी पर शासन ने लगाई रोक

बधाई हो बांदा..! राइफल क्लब की नीलामी पर शासन ने लगाई रोक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: सभी बांदा वासियों के लिए एक 'अच्छी खबर' है। खबर यह है कि खेल प्रेमियों की जान, जिले की पहचान 'राइफल क्लब मैदान' की नीलामी अब नहीं होगी। बांदा विकास प्राधिकरण के गैरजिम्मेदाराना कदम पर शासन ने रोक लगा दी है। यह संभव हुआ है बांदा की आम जनता, खिलाड़ियों और समाजसेवियों तथा राजनीतिक दलों के संयुक्त रूप से आवाज बुलंद करने से। नीलाम होने से बचा राइफल क्लब मैदान राइफल क्लब को नीलाम करने पर उतारू बीडीए के इस मनमाने कार्य के खिलाफ आम जनता विरोध में उतर आई। यही वजह थी कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी मामले में सक्रिय होना पड़ा। जनप्रतिनिधियों ने भी दिया लोगों का साथ सपा के बबेरू विधायक विशंभर यादव ने विधानमंडल में इसे लेकरआवाज उठाई। बीजेपी के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शासन को पत्र लिखा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की ओर से आंदोलन का पत्र जारी हुआ। विधानम...