Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: CO AnujChaudhary

CO अनुज चौधरी का प्रमोशन-ASP बने, संभल में एक बयान से पाई थीं सुर्खियां

CO अनुज चौधरी का प्रमोशन-ASP बने, संभल में एक बयान से पाई थीं सुर्खियां

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद, लखनऊ
आशा सिंह, लखनऊ: संभल के चंदौसी सर्किल में तैनात सीओ अनुज चौधरी को प्रमोशन मिल गया है। सरकार ने उन्हें अब अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया है। वह 2012 में स्पोर्ट्स कोटे से पीपीएस अधिकारी बने थे। इसके बाद संभल में 'होली साल में एक बार, जुमा 52 बार' बयान से वह सुर्खियों में आए थे। 'होली साल में एक बार, जुमा 52 बार' बयान से आए थे सुर्खियों में.. प्रमोशन का आदेश जारी होते ही अधिकारियों व अधिनस्थों ने उन्हें बधाईयां दीं। SP केके विश्नोई और ASP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें अशोक स्तंभ लगाते हुए प्रमोशन की बधाई दी। बताते चलें कि संभल हिंसा के दौरान त्वरित कार्रवाई को लेकर अनुज चौधरी चर्चा में रहे थे। साथ ही किष्किंधा रथयात्रा के दौरान हाथ में गदा लेकर उनकी फोटो भी खूब वायरल हुई थी। इस फोटो से भी वह काफी चर्चा में आए थे। ये भी पढ़ें: UP: जेलर समेत 4 जेलकर्मी सस्पेंड, हत्यारोपी के फरार होने प...
आजम खां ने फिर बदला रंग, CO से पूछा अखिलेश का अहसान याद है, मिला यह जवाब..

आजम खां ने फिर बदला रंग, CO से पूछा अखिलेश का अहसान याद है, मिला यह जवाब..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : अपनी हरकतों से सपा की मुश्किलें बढ़ाने वाले आजम खां ने फिर पुराना रंग दिखाया। पुलिस ने चेकिंग के लिए गाड़ियों को रोका तो गुस्सा हो गए। कार से उतरकर सीओ सिटी रामपुर अनुज चौधरी के पास पहुंच गए। फिर उनसे कहने लगे पर्सनेलिटी अच्छी है। फिर पूछा अखिलेश का एहसान याद है। इसपर सीओ ने भी जबरदस्त जवाब दिया। सीओ बोले- एहसान कैसा, पहलवान थे, अर्जुन अवार्ड मिला था सीओ बने। सीओ बोले, एहसान से नहीं मिलता अर्जुन अवार्ड अर्जुन अवार्ड किसी के एहसान से नहीं मिलता। फिर आजम बेतुकी सी बात करने लगे बोले- हम अपने बड़े का एहसान मानते हैं। इसके बाद पास में खड़े इंस्पेक्टर से बोले- आप बड़ा अच्छा मुस्कुराते हैं। ये भी पढ़ें : यूपी निकाय : फिर बदजुबान हुए आजम खान, प्रचार में आपा खोया.. इस तरह बेतुकी बातों से आजम अपने पुराने रंग-ढंग में नजर आए। दरअसल, यह पूरा वाक्या उस समय हुआ जब स...