Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: CMYogi’s big action

CMYogi का बड़ा एक्शन, चित्रकूट RI सस्पेंड, ARTO पर भी कार्रवाई, स्कूली बच्चों की बस का मामला

CMYogi का बड़ा एक्शन, चित्रकूट RI सस्पेंड, ARTO पर भी कार्रवाई, स्कूली बच्चों की बस का मामला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सीएम योगी का कार्रवाई का डंडा लगातार चल रहा है। सीएम योगी ने स्कूली बच्चों की बस को सीज कर दो घंटे रोकने पर चित्रकूट के आरआई को सस्पेंड किया है। एआरटीओ के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। दो घंटे कार्रवाई के लिए रोके रखी बच्चों से भरी स्कूल बस दरअसल, मंगलवार 23 जुलाई को चित्रकूट के श्रीजी इंटर कॉलेज, खोह के छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जा रही दो बसों को फिटनेस खत्म होने के कारण एआरटीओ (प्रवर्तन) चित्रकूट की टीम ने सीज कर दिया। बस को 10 स्कूली बच्चों के साथ पुलिस लाइन ले जाया गया। वाहन को करीब सवा 11 बजे सीज करने के बाद फायर सर्विस परिसर पुलिस लाइन में दाखिल कर दिया गया। ये भी पढ़ें :  यूपी में 5 IAS और कई PCS के तबादले, कानपुर-फिरोजाबाद के ...