
यूपी: 27 पुलिस उपाधीक्षकों (CO) के तबादले, लखनऊ-कानपुर-मेरठ-मुरादाबाद में सीओ बदले..
Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, झाँसी, बांदा, बुंदेलखंड, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। प्रदेश में आज 27 डिप्टी एसपी यानी पुलिस उपाधीक्षकों के
तबादले किए गए हैं। शुक्रवार को जारी तबादला आदेश में 27 जिलों में डिप्टी एसपी को इधर से उधर किया गया है। इसमें लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ और बांदा के भी सीओ शामिल हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची
ये भी पढ़ें: यूपी: बीजेपी नेता के होटल में सेक्स रैकेट, 7 युवतियां-4 पुरुष गंदा काम करते पकड़े गए-आपत्तिजनक चीजें..
ये भी पढ़ें: यूपी में 42 ASP के तबादले, कानपुर-सीतापुर-बिजनौर समेत कई जिलों के बदले, पढ़िए पूरी लिस्ट..
https://samarneetinews.com/some-other-youtubers-with-jyotimalhotra-also-undersuspicion-of-spying-for-pakistan/...