
सीएम योगी ने की बुंदेलखंड के विधायक-सांसदों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुंदेलखंड के झांसी-बांदा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी विधायक-सांसद मौजूद रहे। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि शासन की मंशा हर योजना को नतीजों तक पहुंचाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने योजनाओं को लेकर प्रगति रिपोर्ट देखी
इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी। तकनीक का समुचित उपयोग किया जाएगा और कार्यों की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। सभी जनप्रतिनिधियों से उनके निर्वाचन क्षेत्रों की परिस्थितियों,
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भगदड़-6 लोगों की मौत, 4 यूपी के रहने वाले
जनअपेक्षाओं और विकासात्मक प्राथमिकताओं के विषय में व्यक्तिगत रूप से संवाद भी किया। सभी विधायकों ने अ...