Ayodhya : अयोध्या में सीएम योगी, 42वें रामायण मेला के पोस्टर का किया विमोचन
समरनीति न्यूज, अयोध्या : प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। उन्होंने अयोध्या में आयोजित होने वाले 42वें रामायण मेला के कार्यक्रमों के पहले पोस्टर का शनिवार को सरयू अतिथि गृह में विमोचन किया। वहीं द्वितीय पोस्टर का विमोचन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा किया गया।
पहले पोस्टर में धनुष यज्ञ लीला, दूसरे में मां जानकी के कन्यादान की लीला
पहले पोस्टर में रामायण मेले में होने वाले कार्यक्रम के क्रम में धनुष यज्ञ की लीला को दिखाया गया है। वहीं दूसरी पोस्टर में जनक जी द्वारा कन्यादान की लीला दिखाई गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आवरण छवि में
ये भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- ‘लगा के आग बहारों की, बात करते हैं….’, अखिलेश यादव के बयान का ऐसे दिया जवाब..
भारतीय लोक कला पर आधारित अवध की लोककला प्रदर्श...
