Lucknow: 800 तरह के आम…CM Yogi ने आम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: आज शुक्रवार से लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में 3 दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अन्य मंत्री और पार्टी नेताओं के अलावा अधिकारी भी मौजदू रहे।
बताते हैं कि इस महोत्सव में आम की कुल 800 प्रजातियां लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं। लोगों को इन आमों को चखने का भी मौका मिलेगा।
सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर आम के कंटेनरों को लंदन और दुबई के लिए भी रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे किसान कृषि की उन्नत तकनीकों के जरिए अच्छा लाभ कमा रहे हैं।
कहा कि यह आम महोत्सव सिर्फ एक महोत्सव नहीं, बल्कि यह तकनीक के विकास का माध्यम बन रहा है। इस मौके पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Lucknow: यूपी में IPS अफसरों के तबादले, गो...
