आज बांदा में CM Yogi, यह है पूरा कार्यक्रम..
समरनीति न्यूज, बांदा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 13 मई को बांदा आ रहे हैं। उनका पूरा कार्यक्रम आ चुका है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त कर दी गई है। सीएम योगी बांदा के अतर्रा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी रायबरेली से हेलीकाप्टर से बांदा के अतर्रा स्थित हिंदू इंटर कालेज मैदान पहुंचेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार सीएम का हेलीकाप्टर 1:35 बजे दोपहर हिंदू इंटर कालेज में बने हेलीपैड पर उतरेगा। वहां 1:45 से 2:15 बजे तक सीएम योगी हिंदू कालेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। लगभग 30 मिनट जनसभा संबोधित करने के बाद हेलीकाप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर 24 घंटे पहले ही व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें :...
