
Lucknow: किसान को थप्पड़ मारने वाले तहसीलदार और लेखपाल पर मुकदमा-हंगामे के बाद कार्रवाई
सुभाष, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में किसान को थप्पड़ मारने वाले नायब तहसीलदार और लेखपाल पर मुकदमा हुआ है। यह कार्रवाई किसानों के हंगामे के बाद हुई है। बताते चलें कि नायाब तहसीलदार ने किसान को इतनी तेज थप्पड़ मारा कि वह बेहोश हो गया। उसके कान से खून बहने लगा था। किसान का पीजीआई में इलाज चल रहा है। बेहूदे व्यवहार से किसानों में आक्रोश था।
सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज
जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ में नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार व लेखपाल सुभाष कौशल के खिलाफ मुकदमा हुआ है। यह घटनाक्रम मोहनलालगंज क्षेत्र के मस्तेमऊ मजरा मिर्जापुर का है। किसान राम मिलन की पत्नी माया ने पुलिस से शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें: UP: सड़क हादसे में SDM की मौत-चालक की हालत गंभीर
किसानों ने घटना के विरोध में कई घंटों तक थाने पर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट लिखी। किसानों ने एसीपी गोसाईंगंज के कार्या...