Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: carry bag

बाटा को पड़ा कोर्ट का चांटा, 3 रुपए के बैग के लिए 9 हजार जुर्माना..

बाटा को पड़ा कोर्ट का चांटा, 3 रुपए के बैग के लिए 9 हजार जुर्माना..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, डेस्कः जूते-चप्पल बनाने वाली जानी-मानी कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड पर उपभोक्ता फोरम ने नौ हजार का जुर्माना लगाया है। बाटा स्टोर पर एक जागरूक ग्राहक से कैरी बैग के लिए तीन रुपए अधिक लेना महंगा बाटा को मंहगा पड़ा। यह मामला चंडीगढ़ का है। चंडीगढ़ में बाटा के एक स्टोर पर ग्राहक से कैरी बैग के लिए 3 रुपए अलग से मांगी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ के निवासी दिनेश प्रसाद रतुड़ी ने उपभोक्ता फोरम से शिकायत की थी कि सेक्टर 22डी में स्थित बाटा के एक स्टोर से उन्होंने बीते 5 फरवरी को जूते लिए थे। बाटा स्टोर ने इसके लिए 402 रुपए का बिल बनाया था, जिसमें कैरी बैग का दाम भी शामिल था। बैग पर प्रचार और वसूल ली उसकी कीमत भी   शिकायतकर्ता दिनेश ने कैरी बैग के लिए चुकाए गए तीन रुपये वापस करने और सेवा में कमी की वजह से मुआवजा देने की मांग की थी। रिपोर्ट के अनुसार, बाटा इंडिया ने सेवा म...