Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: cake kata

बांदा में पूर्व विधायक विशंभर यादव ने छात्रसभा के साथ केक काटकर मनाया मुलायम का जन्मदिन

बांदा में पूर्व विधायक विशंभर यादव ने छात्रसभा के साथ केक काटकर मनाया मुलायम का जन्मदिन

Breaking News, Today's Top four News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः आज प्रदेश सचिव समाजवादी छात्र सभा के नेताओं ने पं जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के सामने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के 80 वे जन्मदिवस पर केक काटकर मिठाई बांटी। साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बबेरू के पूर्व विधायक विशम्भर यादव मौजूद रहे। बड़ी संख्या में जुटे छात्र   उन्होंने इस मौके पर कहा कि नेता जी हमेशा जयप्रकाश नारायण व डॉ लोहिया के सिद्धांतों पर चलते हुए अपनी सरकार में छात्र-छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की चिंता करते थे। साथ ही छात्राओं के लिए कन्या विद्याधन दिलाते थे। कार्यक्रम के आयोजक ओम नारायण त्रिपाठी "विदित" ने कहा कि नेता जी से हम युवाओं को आदर्श रास्ते पे चलने की प्रेरणा मिलती है। ये भी पढ़ेंः विधायक की सास को एंबुलेंस न मिलने पर डाक्टरों व समर्थकों में घंटों बवाल, 3 गाड़ियां जलाईं इस मौके पर पूर्व छात...