
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का बड़ा बयान, बीजेपी के साथ आ रहे राजभर और जयंत चौधरी
समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ) : प्रयागराज में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ओपी राजभर और जयंत चौधरी, दोनों ही बीजेपी के साथ आएंगे। बताते चलें कि राजभर और जयंत के बीजेपी के साथ आने को लेकर कयासबाजी का दौर पहले ही चल रहा है। अब योगी सरकार के प्रभावशाली मंत्री के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
प्रयागराज में बोले, योगी के कैबिनेट मंत्री खन्ना..
आज बुधवार को कैबिनेट मंत्री खन्ना प्रयागराज पहुंचे। वहां उन्होंने इसे लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विश्वास रखता है, भारतीय जनता पार्टी उनका स्वागत करेगी। कैबिनेट मंत्री खन्ना ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत से जीतेगी। उन्हों...