Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Bundelkhand gets new train Vandebharat Express-easy travel from Banda to Chitrakoot-Varanasi-Khajuraho

Good News: बुंदेलखंड को नई ट्रेन मिली, बांदा से वाराणसी और खजुराहो सफर हुआ आसान

Good News: बुंदेलखंड को नई ट्रेन मिली, बांदा से वाराणसी और खजुराहो सफर हुआ आसान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच एक नई ट्रेन चलने जा रही है। यह नई सेमी हाईस्पीड वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से मध्य प्रदेश के खजुराहो तक चलेगी। जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय ने नई रेल के संचालन की स्वीकृति दे दी है। बताते हैं कि इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा बुंदेलखंड क्षेत्र को होगा। खजुराहो के बीजेपी सांसद ने संचालन की टाइमटेबुल अपने 'एक्स' एकाउंट पर पोस्ट की है। बांदा, चित्रकूट-महोबा समेत बुंदेलखंड के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा यूपी के बांदा, चित्रकूट जैसे जिलों के लोगों के लिए वाराणसी, खजुराहो की यात्रा आसान हो जाएगी। बताते हैं कि यह ट्रेन वाराणसी से विंध्याचल, छिवकी (प्रयागराज), चित्रकूटधाम, बांदा और महोबा होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। इसका पूरा सफर साढ़े 7 घंटे का होगा। वाराणसी से खजुराहो के लिए वंदे भारत सुबह पांच बजे कैंट स्टेशन से छूटेगी। खजुराहो...