बम मिलने से हड़कंप, एक्सपर्ट ने किया पहुंचकर निष्क्रीय
समरनीति न्यूज, सीतापुरः सीतापुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक शक्तिशाली बम मिलेट्री ग्रास फार्म के बीचों-बीच पड़ा मिला। समय रहते बम देख लिए जाने के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया। उसने बम को निष्क्रीय करके बड़ी अनहोनी को टाल दिया। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हांलाकि बाद में बम को निष्क्रीय करके हटा दिया गया। बम निरोधक दस्ते के लोगों का लोगों कहना है कि बम की क्षमता का आंकलन नहीं किया जा सकता। लेकिन सूत्रों का कहना है कि बम शक्तिशाली था।
बताया जाता है कि आज दिल्ली-लखनऊ बाईपास से किनारे मिलेट्री ग्रास फार्म के बीचों-बीच एक बम पड़ा देखा गया। इसके बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो बम के आसपास से लोगों को हटाया। बाद में वहां बालू डलवाकर बम निरोधक दस्ते को बुलाने की कार्यवाही की।
ये भी पढ़े...
