Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Bulldozer runs on house of accused of raping an innocent in Banda

बांदा में गरजा बुल्डोजर, मासूम से रेप के आरोपी का ढहाया गया घर

बांदा में गरजा बुल्डोजर, मासूम से रेप के आरोपी का ढहाया गया घर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में 3 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले के घर पर बुल्डोजर चला है। पुलिस और प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। बीती 3 जून को चिल्ला के एक गांव की मासूम बच्ची का अपहरण कर गांव के युवक ने बंधक बना लिया था। आरोपी ने कर दी थी दरिंदगी की हद पार बाद में उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को जंगल में ले जाकर फेंक दिया था। घटना के लगभग 90 दिन बाद उप जिला मजिस्ट्रेट पैलानी के आदेश पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी के घर को ढहा दिया गया। आरोपी का नाम सुनील निषाद है। ये भी पढ़ें: दुखद: बांदा में हादसा, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष की मौत-परिवार में मचा कोहराम  https://samarneetinews.com/mahoba-mahobas-excise-officer-suspended-video-went-viral/ https://samarneetinews.com/former-president-of-banda-bar-association-dies-in...