Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Brother and sister died in road accident in Banda

बांदा में हादसा, भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम-बहनोई गंभीर

बांदा में हादसा, भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम-बहनोई गंभीर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में हुए सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर नाले में पलट गया। इससे उसपर सवार भाई-बहन की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। घटना बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव से जुड़ी है।जानकारी के अनुसार गोयरा मुगली गांव के हिदायत का बेटा वशीम (30) अपनी बहन नर्गिस (25) तथा बहनोई आजिद को साथ लेकर ट्रैक्टर से खेत गया था। हादसे में एक व्यक्ति घायल बताते हैं कि वापस आते समय रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गवाइन नाले में पलट गया। वशीम और उनकी बहन नर्गिस की मौके पर ही दबकर मौके हो गई। आजिद गंभीर रूप से https://samarneetinews.com/up-inspector-committed-suicide-by-hanging-himself/ घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व विधायक दलजीत सिंह और वर्तमान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने परिवार के ल...