Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Boy and girl committed suicide

बांदा में सचिन और रेशमा ने लगाई फांसी, परिवारों में कोहराम

बांदा में सचिन और रेशमा ने लगाई फांसी, परिवारों में कोहराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में 28 साल के युवक सचिन ने फांसी लगाकर जान दे दी। उधर, एक विवाहित युवती ने भी फांसी लगा ली है। दोनों मामलों में परिजनों घटना का कारण नहीं बता सके हैं। घटनाओं से परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों का कहना है कि उनको इस अनहोनी की जरा भी आशंका नहीं थी। घटना बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र की है। पिता ने देखा तो निकली चीख जानकारी के अनुसार तिंदवारी थाना क्षेत्र के बड़ेहा डेरा के रहने वाले गोकरन सिंह के बेटे सचिन (28) ने बुधवार रात फांसी लगा ली। उनका शव एक खंडरनुमा मकान में फांसी पर लटकता मिला। https://samarneetinews.com/sensation-after-finding-dead-body-of-lic-agent-in-banda/ पिता ने बेटे का शव लटकता देखा तो चीख पड़ा। पिता का कहना है कि घटना वाले दिन वह रात में घर के बाहर बैठा था। उन्होंने फांसी लगाने के कारणों के ...