Banda: शादी से पहले युवती ने लगाई फांसी, युवक ने भी दी जान
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में युवक और युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती ने शादी की तारीख तय होने से पहले फांसी लगाई। युवक ने जुआ में हार से तंग आकर जान दे दी। अलग-अलग जगहों पर हुईं इन घटनाओं से परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बड़े भाई ने कहीं ये बातें..
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव के संतोष कुशवाहा के बेटे मुकेश (20) ने रात में खाना खाने के बाद घर में फांसी लगा ली। सुबह देर तक कमरे से नहीं निकले तो परिवार के लोगों ने कुंडी खटखटाई। अंदर से कोई आवाज नहीं आई। बाद में कमरे में शव लटका मिला। बडे़ भाई सुरेश का कहना है कि
https://samarneetinews.com/elements-wrote-sita-ram-on-wall-of-mosque-in-banda/
मुकेश जुआ और शराब का लती था। उसने कुछ लोगों से रुपए उधार लेकर जुआ खेला था। न चुका पाने के कारण त...
