
यूपी में तड़के सुबह तड़तड़ाईं गोलियां, एनकाउंटर में छैमार गिरोह का सरगना ईनामी अशद ढेर
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में आज तड़के सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के ईनामी बदमाश अशद को ढेर कर दिया। बताते हैं कि इस अपराधी का यूपी समेत कई राज्यों में भय व्याप्त था। अलग-अलग राज्यों में मुकदमें भी दर्ज थे। पुलिस ने इसपर 1 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी।
मथुरा पुलिस ने किया खात्मा
जानकारी के अनुसार, मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस एनकाउंटर में बदमाश फाति उर्फ अशद को पुलिस की गोली लगी। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि
ये भी पढ़ें: सीतापुर में हाइवे पर दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, IG समेत अधिकारी मौके पर..
मरने वाला बदमाश छैमार गिरोह का सरगना था। यूपी के अलावा राजस्थान, जम्मूकश्मीर राज्यों में उसपर लूट, डकैती, हत्या और अन्य गंभीर ...