Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Bouncers deployed for the security of tomatoes

UP : भारी पड़ा टमाटर के लिए बाउंसर लगाना, सपा नेता पर मुकदमा-सब्जी विक्रेता भी मुसीबत में फंसा

UP : भारी पड़ा टमाटर के लिए बाउंसर लगाना, सपा नेता पर मुकदमा-सब्जी विक्रेता भी मुसीबत में फंसा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : वाराणसी में सब्जी की दुकान पर टमाटर के लिए बाउंसर लगाना सपा नेता को भारी पड़ गया। बाउंसर लगाने वाले सपा नेता अजय यादव उर्फ अजय फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं सब्जी विक्रेता भी मुश्किल में पड़ता दिखाई दे रहा है। नगवा चौकी इंचार्ज मिथिलेश यादव की तहरीर पर लंका थाने में सीरगोवर्धनपुर निवासी अजय फौजी और सब्जी विक्रेता नगवा के राज नारायण और उसके बेटे समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सपा नेता को तलाश रही पुलिस बताया जा रहा है कि कि सपा नेता अजय फौजी को पुलिस तेजी से तलाश रही है। टमाटर के लिए बाउंसर का वीडियो रविवार दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ये भी पढ़ें : पिता के थप्पड़ पर बेटी ने लांघी मर्यादा, युवकों ने किया गैंगरेप, FIR.. पुलिस ने देर शाम सब्जी विक्रेता को हिरासत में ले लिया था। उधर, मामले में अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद सपा पदाधिका...