Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Book Release

बांदा कमिश्नर ने महोबा के एडीएसटीओ की पुस्तक का किया विमोचन

बांदा कमिश्नर ने महोबा के एडीएसटीओ की पुस्तक का किया विमोचन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, बांदा: चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आयुक्त अजीत कुमार ने आज महोबा के एडीएसटीओ मुकेश कुमार (आनंद अमितेष) के द्वितीय काव्य संग्रह "निर्वाण के दीप" का विमोचन किया। यह विमोचन आयुक्त सभागर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। 'निर्वाण के दीप' पुस्तक का किया विमोचन इस अवसर पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बताते हैं कि पुस्तक लिखने वाले एडीएसटीओ मुकेश कुमार अलीगढ़ के मूल निवासी हैं। उनकी यह पुस्तक भोपाल से प्रकाशित हुई है। उनकी पहली पुस्तक "जल उठे चराग" थी। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि सजग एवं शांत रहने से बड़ी सफलता मिलती है। उन्होंने लेखक को शुभकामनाएं दीं। ये भी पढ़ें: बांदा DM ने स्वास्थ्य विभाग और स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी ये भी पढ़ें: Lucknow: यूपी में IPS अफसरों के तबादले, गोरखपुर के ADG बने मुथा अशोक जैन https://samarneetinews.com/up-cabinet-meet...