रितिक ने भंसाली संग काम न करने की खबरों का किया खंडन, दिया मुंहतोड़ जवाब
समरनीति न्यूज, मनोजरंजन डेस्कः कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन से जुड़ी एक बड़ी और शॉकिंग खबर ट्रेंड कर रही थी. सुनने में आया था कि उन्होंने निर्देशक संजय लीला भंसाली की मूवी का ऑफर ठुकरा दिया है. इसको लेकर चर्चाओं का दौर बढ़ ही रहा था कि इतने में खुद रितिक ने सोशल मीडिया पर एंट्री मारी और कर दिया इस खबर का खंडन. क्या जवाब दिया इस बारे में रितिक ने, आइए जानें.
ऐसी मिली है जानकारी
रविवार से ही बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थीं. खबरों के मुताबिक मालूम पड़ा था कि रितिक रोशन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है. इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की खबरें आईं थीं. इन खबरों में ऐसा कहा गया था. वहीं अब इन खबरों का खुद रितिक रोशन ने खंडन किया है.
https://twitter.com/iHrithik/status/...
